"मूक-माटी " राष्ट्रीय संगोष्ठी - शरण, चरण हैं आपके तारण-तरण जहाज, भव-दधि तट तक ले चलो करुणाकर गुरुराज !
15-16 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को भोपाल में होगा "मूक-माटी " पर मंथन
【राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश के अनेक विद्वान् करेंगे इस महाकाव्य पर अपने "मन की बात"】
धर्म-दर्शन एवं अध्यात्म केसार को आज की भाषा एवं मुक्त-छन्द की मनोरम काव्य-शैली
में निबद्ध कर कविता-रचना को नया आयाम देने वाली एक अनुपम कृति
📕📒📔📙📘📗📕
"मूक-माटी" को एक महाकाव्य के रूप में निरूपित किया जाता है परंतु यथार्थ में ये मानव जीवन के हरेक पहलु का एक ऐंसा दस्तावेज है जो न भूतो न भविष्यति को चरितार्थ करता है।
परम पूज्य आचार्य १०८ श्री विद्यासागर जी महाराज जी ने रविवार 9 अक्टूवर को भोपाल प्रवचन में कहा कि लोग कहते हैं मूक माटी के बाद आप क्या लिख रहे हैं, ये सुनकर में सोचता हूँ कि ये प्रश्न बड़ा ही जटिल है।
आचार्य महाराज ने जो कहा वो शत प्रतिशत सत्य है क्योंकि मूक-माटी वेद है, पुराण है, बाइबिल है, कुरआन है, आत्मा का सार है, इसमें समाया सम्पूर्ण संसार है, ये पुदगल की व्यथा है, ये भारत की पौराणिक कथा है, ये नारी शक्ति की आवाज है, इसमें छिपे इतिहास के राज है, इसमें पद दलिता का मर्म है, ये चैतन्य का धर्म है, इसमें विज्ञान का सार है, परमाणु का ये विस्तार है, इसमें माटी की सुगंध है, इसमें मनुष्य का अन्तर्द्वन्द है, वीरांगनाओं की है शौर्यगाथा, वीरों का गर्व से उठा माथा, जीवन मूल्य हुआ साकार है, इसमें जिनवाणी का सम्पूर्ण सार है।
आइये हम सभी साक्षी बनें इस अद्वितीय आयोजन के जिसमें 20 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति, 40 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विद्वान् और अनेक शोधकर्ता पधार रहे हैं। पूज्य आचार्य श्री का ससंघ पावन सानिध्य हम सभी को सम्बल प्रदान करेगा।
कार्यक्रम
15 अक्टूबर उद्घाटन सत्र -- प्रातः 7 30-- 9 30
प्रथम सत्र-- दोपहर 12 30 -- 2 30 दूसरा सत्र -- दोपहर 3 --सांय 5 तीसरा सत्र रात्रि 7 30 से 9 30 16 अक्टूबर (दूसरा दिन) चौथा सत्र --- प्रात 7 30 --9 30 समापन सत्र दोपहर 12-- 2 30
📚आयोजक📚
📍 श्री अटल बिहारी वाजपयी राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल
📍 श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट रजि भोपाल
📞संपर्क सूत्र📞
डॉ सुधीर जैन
9926494401
सन्देश जैन
9425019832
मलय जैन
7049162411
प्रकाशचंद्र जैन
9827760989
🚩कार्यक्रम स्थल🚩
श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, हबीबगंज महाराणा प्रताप नगर भोपाल (म.प्र)
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
Comments
Post a Comment