विश्व बैंक के कर्जे से भारत की बैंक भी दब रही हैं । आर्थिक गुलामी के दौर से भारत गुजर रहा है । शिक्षा लेकर अपना अच्छा कर्म करें ,पुरुषार्थ करें । सुभाष चंद्र बॉस ने अपनी माँ को पात्र को लिखा था की माँ मुझे बाबू नहीं बनना बल्कि अपने पैरों पर स्वाभिमान से खड़े होना है । गुरुवर ने कहा की भारत के बिना विश्व भी खड़ा नहीं रह सकता है । क्षमा की जो बिधि बताई है क्षमा उस बिधि से ही होती है । बाबू बनने के चक्कर में कर्म से दूर हो रहे हैं देश के युवा । श्रम रहित समाज गुलामी की मानसिकता का प्रतीक बन जाता है । गुरुवर ने कहा कि किसान आज पूरा कर्म करने के बाद भी दुखी क्यों है इस पर विचार करने की जरूरत है । आज इंडिया की नहीं प्राचीन भारत की कृषि को पुनर्जीवित करने की आवशयकता है । आज श्रमिक का जो शोषण हो रहा है सरकार को उसे रोकने के लिए सार्थक कदम उठाना चाहिये तभी एक अच्छे समाज की कल्पना को सार्थक किया जा सकता है । आज शहर शेयर बाजार के चक्कर में आगे बढ़ रहा है और देश को पीछे कर रहा है । मुख्यमंत्री जी आपको जनता ने विधायक बनाया था इसलिए जनता जो शासक है उसके भले को सोचकर ही आगे कदम बढ़ाएं क्योंकि केंद्र कोई भी जनता केंद्रबिंदु है । चुनाब के समय ही नहीं आचार सहिंता हमेशा के लिए लागु होना चाहिए70 शाल हो गए आजादी को आज आजादी को परंतु जनता का पक्ष कमजोर हो गया है । आज विदेशी भाषा हावी होती जा रही है अपनी राष्ट्रभाषा को पीछे धकेल दिया है । अंग्रेजी को जान्ने बाले गिनती के हैं परन्तु उसे ही हर काममें इस्तेमाल किया जा रहा है । न्याय के क्षेत्र में भी इस भाषा के कारन जनता को परेशानी हो रही है । भारत को अपनी भाषा के प्रति गंभीर होना पडेगा तभी हम सही न्याय कर पाएंगे । राष्ट्र की सभी स्थानीय भाषाओं का उपयोग अंग्रेजी के स्थान पर होना चाहिए । मध्यप्रदेश हिंदी को मजबूत करने के लिए तत्पर है परंतु सम्पूर्ण भारत में इसके लिए अभियान चलाना चाहिए।
अभूतपूर्व अहिंसा रैली निकली जो रोशनपुरा ,राजभवन होती हुई mvm कॉलेज पहुंची जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान , वित्त मंत्री जयंत मलैया, श्रीमती साधना चौहान और प्रमोद हिमांशु आदि ने उनकी अगवानी की । फिर रैली अपने गंतव्य लाल परेड मैदान में पहुंचकर धर्म सभा में तब्दील हो गई । रैली में समस्त मुनिगण, ब्रह्मचारी, दीदीआं, साथ में 4000 युवा अपने हाथों में अहिंसा संबंधी स्लोगन की तख्तियां लेकर चल रहे थे । लाल परेड मैदान पर सर्वप्रथम श्रीमती सुधा मलैया ने मंगलाचरण से धर्मसभा का प्रारम्भ किया । चित्र अनावरण श्री शिवराज जी , जयंत मलैया, आलोक संजर , आलोक शर्मा , ने किया । मुख्यमंत्री ने सपत्नीक श्रीफल भेंट किया ।
इस अवसर पर जयंत मलैया जी ने अपने उदगार व्यक्त किये । उन्होंने कहा हमारा सौभाग्य है गुरुवर राजधानी में आज गांधी जी और शाश्त्री जी की जयंती पर हमारे निवेदन पर क्षमावाणी में पधारे । इस अवसर पर सुधा मलैया जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
शिबराज जी ने कहा की हम धन्य हैं जो आचर्य श्री के युग में हमारा जन्म हुआ है । गांधी जी को नहीं देखा परंतु वे गुरुवर से भिन्न नहीं होंगे । जगत के कल्याण के लिए सदमार्ग पर दुनिया को चलाने का कार्य कर रहे हैं और बो सिर्फ जैन के नहीं जन जन के हैं । क्षमा कमजोरों ,कायरों का धर्म नहीं हैं ,क्षमा एक विज्ञान है, वेद है , पुराण है । ये मानव जीवन सफल हो सद्बुद्धि मिलती रहे ,सन्मार्ग पर चलते रहें ये आप जैंसे गुरु से आशीर्वाद मांगते हैं , अनेकान्तवाद की परंपरा हजारों साल से चल रही है जो गुरुवर में परिलक्षित होती है । आदिनाथ भगवान् से महावीर तक की जो परंपरा चली आ रही है जो वसुधैव कुटुम्बकम् को सार्थक करती है । सब अपने लिए जीते हैं परंतु महावीर ने जीव मात्र को जीने की बात कही है । सम्पूर्णता आचार्य श्री में दिखाई देती है जो सबके कल्याण की भावना को लेकर राष्ट्र को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा की जब तक जितनी गाय हैं उतनी गौशालाएं प्रदेश में न खुल जाएँ तब तक में चैन सर नहीं बैठूंगा । नशामुक्त प्रदेश की कल्पना को साकार करना है । क्षणभंगुर शरीर को सार्थक कैंसे बनाएं ये आपसे गुरुदेव रास्ता चाहिए ।
।।।। कार्यक्रम का सञ्चालन नितिन नांदगांवकर ने किया । कार्यक्रम में विशेष रूप से आर्यिका विभाश्री माताजी ससंघ विराजित थीं ।
🚩🚩🚩🚩🚩
अपना देश अपनी भाषा
इंडिया हटाओ, भारत लाओ। – आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जी
शब्द संचयन
पंकज प्रधान
Comments
Post a Comment