"अहिंसा रैली" क्षमावाणी महोत्सव लाल परेड मैदान पर 2 अक्टूबर परम पूज्य आचार्य १०८ श्री विद्यासागर जी महाराज जी



2 अक्टूबर 2016 हम सभी के लिए ऐतिहासिक दिवस है जब हम सभी को अहिंसा रैली के माध्यम से पूज्य गुरुवर के साथ विहार करने का अभूतपूर्व और अविस्मरणीय अवसर प्राप्त हो रहा है । इस रैली में श्री सुधीर जी 500 जैनेतर विद्यार्थियों को लेकर आ रहे हैं जो रैली में साथ चलेंगे । मेरे ख्याल से भोपाल में लगभग 5000 जैन विद्यार्थी होंगे आइये हम उन सभी को प्रोत्साहित करें की बे लाल परेड सीधे न जाकर 
आचार्य श्री ससंघ 2 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे हबीबगंज से विहार करके श्री महावीर दि जैन मंदिर टीन शेड  पहुंचेंगे । प्रातः 9 बजे आचार्य श्री की पूजन होगी और प्रवचन होंगे । आहार चर्या भी बहीं होगी । दोपहर 1 30 बजे टीनशेड  से ही अहिंसा रैली प्रारम्भ होगी जो लालपरेड मैदान  पहुंचेगी । 
जैन मंदिर  टीन शेड   दोपहर 1 30 पर पहुंचें और वत्सल्यमूर्ति तथा युवाओं को राष्ट्र की प्राचीन संस्कृति और वैभव का सही ज्ञान कराने बाले पूज्य गुरुवर और उनके वीतरागी शिष्यों के साथ पदविहार करने का सौभाग्य प्राप्त करें पूज्य मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज ने हम सभी को प्रेरित किया है कि हम सब भी सपरिवार इस अहिंसा रैली में पदविहार करके भगवान् महावीर की अहिंसा को अक्षुण्ण बनाएं । आइये संकल्पित हों कि स्वयं भी आएंगे और अपने सभी जैन भाइयों को रैली में चलने के लिए प्रेरित करेंगे । आप सभी गुरुवर के भक्तजनों से निवेदन है की आप सीधे लाल परेड मैदान न जाकर आचार्य श्री के संघ के साथ पदविहार करने के लिए  "टीन शेड"   जैन मंदिर पधारें ।हम सभी अहिंसा की आवाज को बुलंद करने की कृतसंकल्पित हों ।


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान की उपस्थिति में
🌷🌼🌷🌼🌷
गांधीजी और शास्त्री जी की "जन्म जयंती" के अवसर पर आयोजित
🔴 सामूहिक क्षमावाणी महोत्सव🔴
🔵 विश्व अहिंसा दिवस🔵

⚫ अहिंसा रैली⚫

कार्यक्रम में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज चातुर्मास समिति भोपाल 2016

Comments