आचार्य १०८ श्री विद्यासागर जी महाराज के चरणों में त्रिवार नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु!!!


वधशाला के सन्दर्भ में कहा की कोई कहता है शहर के बहार हो , कोई कहता है नगर के बहार हो , कोई कहता है मध्य प्रदेश से बहार हो परंतु ये सम्पूर्ण भारत हमारा है हिंसा इससे बहार होनी चाहिए । मध्यप्रदेश भारत का ह्रदय है और इसके ऊपर , नीचे , आगे ,पीछे सब जगह भारत राष्ट्र है जिसमें अहिंसा का पालन कराना हम सभी का दायित्व है । भारत की संस्कृति में राम के आर्दशों से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है उन्होंने जो दायित्वों का निर्वाहन किया है बो प्रेरणादायक है । अपने कर्तव्यों का पालन  धुआंधार तरीके से कीजिये न फल की चिंता कीजिये न परिणाम की।

Comments